President के भाषण का बहिष्कार करने पर Shehzad Poonawalla ने कहा, 'AAP संविधान विरोधी भी हैं'

  • 3 months ago
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार किया है इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ये पुरानी आदत है अरविंद केजरीवाल ने 26 जनवरी के कार्यक्रम का बहिष्कार किया था केजरीवाल धरने पर बैठ गए थे आज जब संवैधानिक प्रक्रिया के तहत 18वीं लोकसभा के गठन पर द्रौपदी मुर्मू का प्रथम अभिभाषण हो रहा है जो कि राष्ट्रपति हैं और जो कि आदिवासी समाज से आती हैं तो उनके अभिभाषण का बहिष्कार करके आज आम आदमी पार्टी ने बता दिया कि वो संविधान विरोधी भी हैं, आदिवासी विरोधी भी हैं. उन्होंने कहा एक समय पर ये धरना करते थे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के लिए आज जब खुद जेल में हैं और कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलती तो भ्रष्टाचार बचाने के लिए आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति और संविधान का अपमान करने के लिए भी धरना करने लग गए हैं.

#AamAadmiParty #ArvindKejriwal #ParliamentHouse #PresidentaddressinLokSabha #Presidentaddress #AAP #SanjaySingh #ArvindKejriwal #CBI #ED #CBIArrestArvindKejriwal #AAPProtest #ProtestinParliamenPremises

Category

🗞
News
Transcript
00:00The birth of the AAP has always been due to anarchy.
00:05They had terrorized the 26th of January programme.
00:09Arvind Kejriwal sat on a platform like a protest.
00:13Today, when under the constitutional process,
00:17the first speech is being given at the 18th Lok Sabha Gathan,
00:22by Draupadi Murmu ji, who is the President,
00:25and who comes from the tribal community,
00:28the AAP has said that they are anti-constitutional and anti-tribal.
00:36And for whom are they protesting?
00:39For whom are they terrorizing?
00:41To save corruption.
00:43This shows how the AAP has been politically transgressed.
00:47At one time, they used to protest to send corrupt people to jail.
00:51Today, when they are in jail,
00:53and do not get any relief from the court,
00:55to save corruption,
00:57they have started protesting to insult the President and the Constitution of the tribal community.

Recommended