'मैं खुदा के नाम पे हलफ उठता हूं...' ज़ियाउर्रहमान बर्क़ की उर्दू में शपथ पर भड़क गईं अनुप्रिया पटेल

  • 3 months ago

18वीं लोकसभा के लिए देश के कोने-कोने से चुनकर आए सांसदों ने अपने अंदाज में शपथ ली। किसी ने जय श्री राम का नाार लगाया तो किसी ने जय भी। हिंदू राष्ट्र से लेकर जय फलस्तीन तक का नारा संसद में गूंजा। कई सांसदों की शपथ को लेकर विवाद भी हुआ है। इनमें संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क भी शामिल हो गए हैं। दरअसल जिया ने उर्दू में शपथ ली।उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद और संविधान जिंदाबाद का नारा भी लगाया। उन्होंने अपनी शपथ में उर्दू में ली तो सत्ताधारी भाजपा की गठबंधन सहयोगी नेता अनुप्रिया पटेल ने विरोध कर दिया। अनुप्रिया पटेल ने कहा, "ऐसा नहीं चलेगा, ये बंद करना पड़ेगा। ये सदन की परंपरा नहीं है।" हालांकि उर्दू भारत की अधिकारिक भाषाओं में से एक है। ऐसे में जिया का उर्दू में शपथ लेना कहीं से भी नियमानुसार गलत नहीं है। लेकिन अनुप्रिया के विरोध से ये जाहिर हो गया कि संसद में ही मौजूद बहुत से लोगों को जिया का शुद्ध उर्दू बोलना जरा नागवार रहा।

Category

🗞
News
Transcript
00:00In the name of Allah, the Most Gracious, the Ever Merciful.
00:02I, Zia-ur-Rahman Barq, who has been appointed as a member of the Lok Sabha,
00:08swear by God that I will keep faith in the law of India and I will be faithful to it.
00:19I will uphold the highest principles of India and I will maintain peace.
00:24I will be faithful to the office I am about to take over.
00:31Long live revolution, long live socialism, long live constitution of India.

Recommended