Owaisi के नारा लगाने पर Rohan Gupta ने कहा,'संसद के पहले दिन माहौल खराब करने की जरूरत नहीं थी'

  • 2 days ago
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा जय फिलिस्तीन का नारा लगाए जाने पर बीजेपी नेता रोहन गुप्ता ने कहा, मुझे नहीं पता कि ओवैसी ने कहां से यह बयान दिया है 140 करोड़ की जनता का यह देश है उसमे इस तरह संसद के पहले दिन नेगेटिव बात करके माहौल खराब करने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा इसका जवाब असदुद्दीन ओवैसी को देना चाहिए की उन्होंने ऐसा क्यों किया. रोहन गुप्ता ने कहा, मुझे जो जानकारी है उसके हिसाब से संसद के रिकॉर्ड से उन शब्दों को हटा दिया गया है और आगे जो कार्रवाई होगी वह संसद ही तय करेगा.
#RohanGupta #AsaduddinOwaisi #BJP #AllIndiaMajlis-e-IttehadulMuslimeen #AIMIM #ParliamentSeason #Palestine #AsaduddinOwaisipalestine #AsaduddinOwaisiloksabha #AsaduddinOwaisiloksabhavideo