Lok Sabha Speaker 2024: पहली बार लोकसभा स्पीकर पर 'क्लेश', अब विपक्ष ने भी उतारा अपना उम्मीदवार

  • 2 days ago
Lok Sabha Speaker Election 2024: य़े साफ हो गया कि 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष के लिए अब चुनाव होगा...पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से कोई भी झुकने को तैयार नहीं हुआ इसलिए स्पीकर पद के लिए रार बढ़ती चली गई..और ये तय हो गया कि अब स्पीकर का फैसला चुुनाव से होगा...स्पीकर के चुनाव से ये साबित हो गया कि 18 वीं लोकसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खी बनी रहेगी.विपक्ष इस बार मजबूत है तो वो सरकार के हर फैसले पर आपत्ति जताएगा...विरोध करेगा..अपनी बात को भी मनवाने का हठ करेगा..जिद करेगा..।