AAP के जल सत्याग्रह पर BJP MP Manoj Tiwari ने साधा निशाना

  • 2 days ago
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के जल संकट को लेकर जारी सत्याग्रह पर कहा है कि आखिर आतिशी का धरना क्यों समाप्त हो गया ? आप बैठे थे, क्या दिल्ली के लोगों को पानी मिलने लगा ? पानी देना दिल्ली सरकार का काम है, जल बोर्ड का बजट दिल्ली सरकार के पास है। पाइप ठीक नहीं किए गए हैं। मैंने भी एक पत्र लिखा है। आप एक श्वेत पत्र जारी करें कि आपने कितनी पाइप लाइन को ठीक करने की कोशिश की। 10 साल में कभी ठीक नहीं किया गया। आपने कब यमुना की ड्रेसिंग कराई जहां से हरियाणा से पानी आता है या जल का भंडार रहता है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता कभी माफ नहीं करेगी और इनको परमानेंट जमीन पर बैठा देगी। दिल्ली की जनता को पता है कि यह लोग सत्याग्रह कर रहे थे 2 घंटे एसी में बैठते हैं और आधा घंटे धरने पर बैठते हैं। उनकी चालाकी को दिल्ली की जनता समझ चुकी है, यह हम नहीं वहां के लोग भी कह रहे हैं।

#Manojtiwari #bjp #bjpmp #aap #atishiprotest #delhigovernment #congress #Indiragandhi