Saurabh Bhardwaj ने Haryana government पर पानी रोकने का लगाया आरोप

  • 2 days ago
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार विपक्ष पर हमला बोल रही है और पानी की कमी के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है वहीं दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, इस बार दिल्ली में तापमान 50 डिग्री के ऊपर चला गया। यह बेहद ही चिंताजनक बात है। गर्मी में लोगों की पानी की खपत बढ़ती है। दिल्ली में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पानी आता है। हरियाणा से हर रोज़ 613 MGD पानी आना चाहिए, लेकिन पिछले कई दिनों से हरियाणा हर रोज़ कम पानी भेज रहा है। जिससे दिल्ली में पानी का उत्पादन कम हो रहा है। सौरभ भारद्वाज ने बताया हरियाणा ने पिछले कुछ दिनों में 896 एमजीडी पानी रोक दिया है।

#delhiwatercrisis #delhiwatershortage #saurabhbhardwaj #aamaadmiparty #haryana #bjp