जैसलमेर विकास एवं विचार मंच संस्थान की ओर से जैसलमेर को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में कवायद की जा रही है। सचिव राजेंद्र अवस्थी ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल बल्लानी के नेतृत्व में संस्थान की ओर से जैसलमेर में प्लास्टिक का प्रयोग बन्द करने को लेकर स्थानीय व्यवसायियों को नि:शुल्क थर्मस देकर प्लास्टिक थैली में चाय न देने का संकल्प दिलवाया गया। बुधवार शाम को जनसेवा समिति के सामने स्थित चाय की थड़ी पर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं आयुक्त लजपालसिंह के हाथों बैनर का विमोचन कर चाय थड़ी मालिकों को संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाए गए थर्मस दिए गए व दुकानदारों को शपथ दिलवाई गई कि अब वो भविष्य में किसी भी ग्राहक को प्लास्टिक की थैली में चाय नहीं बेचेंगे।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Subscribe For The Best Sinhala Songs