अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नागपुर के यशवंत स्टेडियम में योग प्रेमियों के साथ नितिन गडकरी ने किया योग

  • yesterday
हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी इंटरनेशनल योगा डे के रूप में मनाया जाता है. शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए योगाभ्यास को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. आज नागपुर में विश्व योग दिवस पर नागपुर महानगरपालिका द्वारा नागपुर के यशवंत स्टेडियम में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में योग प्रेमी पहुंचे हुए है, जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल और नागपुर महानगरपालिका के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए. योग दिवस के मौके पर यशवंत स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हुए. इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा वो कितने भी व्यस्त हो लेकिन वो योग जरूर करते हैं

#Nitin Gadkari #BJP #Yashwant Stadium #Nagpur #International Yoga Day 2024 #Happy International Yoga Day #Happy Yoga Day #International Day of Yoga #International Day of Yoga 2024 #International Yoga Day #International Yoga Day 2024 #International Yoga Day Greetings #International Yoga Day