सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं

  • 3 days ago
नावांशहर. शहर में सोमवार देर रात को श्याम परिवार सेवा समिति रजिस्टर्ड संस्था के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह राठौड़ मय राठौड़ परिवार ने बाबा की ज्योत जलाकर आयोजन का शुभाम्भ किया।