RSS vs BJP : RSS ने कांग्रेस का समर्थन किया, आधी रात अटल के मंत्री से मांगा था इस्तीफा #RSS #BJP #rahulpandey #MODI

  • yesterday
RSS vs BJP : RSS ने कांग्रेस का समर्थन किया, आधी रात अटल के मंत्री से मांगा था इस्तीफा #RSS #BJP #rahulpandey #MODI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS सीधे तौर पर राजनीति तो नहीं करता, लेकिन उसकी नर्सरी से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं। जहां से निकले नेता देश के 10 राज्यों में मुख्यमंत्री और 16 राज्यों में राज्यपाल हैं। चुनावों में टिकट मिलना, मंत्री बनना या मुख्यमंत्री की ताजपोशी हो, आरोप लगता है कि रिमोट कंट्रोल इसी संगठन के हाथ में है।
हालांकि, BJP और RSS की टॉप लीडरशिप के हालिया बयान साफ इशारा कर रहे हैं कि इस वक्त BJP और RSS के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।