रास्ता बहाली करने की टीम को वापस बुलाने से खफा ग्रामीणों ने तहसीलदार के कार्यालय में हंगामा किया

  • 4 days ago
तहसील के समीधी ग्राम पंचायत के चावण्डपुरा गांव में मंगलवार को पुलिस जाप्ते के साथ रास्ता बहाल करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम रास्ता बहाली किए बिना ही वापस लौट जाने से खफा ग्रामीणों ने नैनवां तहसील कार्यालय पर पहुंचकर तहसील कार्यालय में हंगामा कर दिया। गांव की महिलाएं तहसीलदार कार्यालय के गेट पर धरना देकर बैठ गई।