Video: अरशद वारसी के बेटे का लेटेस्ट Video वायरल, फैंस हुए हैरान,

  • 3 days ago
Arshad Warsi Son Zeke Warsi Video: बॉलीवुड के एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन आज यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म का एक दिन पहला गुरुवार को प्रीमियर रखा गया था। इसमें कई बड़े-बड़े सितारें पहुंचे थे। इसी बीच जिन पर सभी लोगों की निगाहे ठहर गई, वह थे अरशद वारसी के बेटे जेके वारसी। फैंस एक्टर के बेटे को देख काफी हैरान रह गए। हर कोई वीडियो सामने आने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दे रहा है।