Colonel (R) TP Tyagi ने IANS को बताया नए सेना प्रमुख की नियुक्ति में देरी का कारण

  • 9 days ago
हाल ही में केंद्र सरकार ने नए थल सेना प्रमुख के नाम का ऐलान किया है। जनरल मनोज पांडेय की सेवानिवृत्ति के बाद ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए सेना प्रमुख होंगे। 30 जून को मनोज पांडेय का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीर चक्र से सम्मानित और डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी ने कहा आर्मी चीफ का अपॉइंटमेट केवल स्टेबल गवर्मेंट ही लेती है इसलिए चुनावों के मद्देनजर जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 1 महीने के लिए बढ़ाया गया था।

#Coloneltptyagi #indianarmy #indianarmychief #generalmanojpandey #lieutenantgeneralupendradwivedi #defenseexpert