Anurag Thakur ने कहा, 'Himachal Pradesh में Modi Government में कोई कमी नही रहेगी'

  • 5 days ago
हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के सासंद अनुराग ठाकुर ने कहा बीजेपी के कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत सफल रही और जनता का आर्शीवाद मिला और नरेंद्र मोदी जी को चारों की चारों सीटें हिमाचल प्रदेश ने जीताई I उन्होंने कहा राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष जी का यह अपना गृह राज्य है और 4 सीटें जीतकर 100 प्रतिशत रिजल्ट हिमाचल प्रदेश ने दिया है I दूसरी ओर मंत्रालयों के साथ जेपी नड्डा को बढ़ी जिम्मेदारी मिली है यह हिमांचल के लिए गर्व और गौरव की बात है I मुझे लगता है हिमाचल प्रदेश में नई आशाएं खड़ी हुई है और इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं I अनुराग ठाकुर ने कहा मुद्दे तो सांसद होने के नाते पहले भी सांसदों ने उठाए हैं और अब भी उठाएंगे लेकिन जब केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश से बने हैं तो मोदी सरकार में पहले भी कोई कमी नहीं रही और अगले पांच वर्षों में भी हिमाचल प्रदेश में मोदी सरकार में कोई कमी नही रहेगी I एक तरफ नड्डा जी केंद्रीय मंत्री के रुप में अपनी भूमिका निभाएंगे हम चारों लोकसभा के सांसद और तीनों राज्य सभा के सांसद सभी सातों मिलकर अपनी भूमिका को भी निभाएंगेI

#pmmodi #anuragthakur #himachalpradesh #modigovernment #cabinetminister