टैंकर माफिया पर Delhi Police को लिखे Atishi के पत्र पर BJP नेता Manjinder Singh Sirsa का पलटवार

  • 5 days ago
टैंकर माफिया पर दिल्ली पुलिस को लिखे आतिशी मार्लेना के पत्र पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "लोगों के पास पीने का पानी नहीं है और आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री टैंकर माफिया के जरिए पानी बेच रहे हैं। अब जब सच सामने आ गया है तो आतिशी कह रही हैं कि उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है।"

#delhiwatercrisis #manjindersinghsirsa #bjp #aamaadmiparty #atishi #delhipolice