“जनता द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए, चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष”: Kiren Rijiju

  • 5 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा "मैं आज के दिन में सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि देश का जनादेश मैंडेट ऑफ द पीपल के बारे में देश की जनता ने जो निर्देश दिए हैं उस निर्देश का पालन करना है जिसको सरकार में बैठ के काम करने का संदेश और निर्देश दिया है उसको सरकार अच्छी तरहा से चलानी है जिसको विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए निर्देश दिया है उसे सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी है चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सबका योगदान चाहिए पार्लियामेंट चलाने के लिए. हर एक सांसद का उतना ही रोल है जो बड़ी पार्टी का रोल है हर एक सांसद का कॉन्ट्रिब्यूशन चाहिए पार्लियामेंट को अच्छी तरह से चलाने के लिए.”

#kirenrijiju #cabinetminister #bjp #opposition #latestnews #politics