मुंबई में मई महीने में जमकर बिके मकान, 12 साल का रिकॉर्ड टूटा, आधे से ज्यादा मकान ₹1 करोड़ के

  • 11 days ago
Mumbai Property Boom: मुंबई में मई महीने में मकानों (Properties) की बिक्री ने बीते 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रॉपर्टी कंसल्टिंग कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) की रिपोर्ट में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जैसे मुंबई में ज्यादातर प्रॉपर्टी कुछ खास इलाकों में खरीदी जा रही है. देखिए पूरी रिपोर्ट-