IANS Exclusive: Maharashtra के नतीजे पर बोले CM Eknath Shinde

  • 9 days ago
महाराष्ट्र के नतीजे पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बड़े पैमाने पर झूठे नैरेटिव, झूठी अफवाहें फैलाई गईं की संविधान बदल जाएगा रिजर्वेशन कम होगा उसमें मुस्लिम होंगे दलित होंगे कई लोग होंगे ऐसी अफवाहें फैलाई गई और इसमें जो आज संभ्रम पैदा किया गया यह जरूर लोगों के सामने आएगा वोट बैंक की जो राजनीति हुई है वोट बैंक की राजनीतिक लोगों को पता चलेगी और निश्चित रूप से जिन्होंने वोट बैंक की राजनीति की उनके असली चेहरे भी सामने आएंगे हमारे बालासाहेब ठाकरे जी ऐसे वोट बैंक की राजनीति उन्होंने कभी पसंद नहीं की इसलिए मैं यही कहूंगा कि हमारा जो परफॉर्मेंस है शिवसेना का वह हमारा स्टॉक रेट पहले से बेहतर हुआ है हम 13 सीट लड़े और उसमें से 7 सीट जीती मुंबई में 2 लाख से ज्यादा वोट उनसे हमें ज्यादा मिला है 19% में से शिवसेना का 14% वोट हमारे पास है आज लोगों ने जो वोट दिया है यह वोट हमें मिले हैं यह जो बेस है शिवसेना का आज हमने 15 सीटे लड़कर 7 सीटे जीती है कई लोगों ने 22 सीटे लड़ी और उन्हें 9 सीटों पर जीत हासिल की इससे साफ जाहिर है की स्ट्राइक रेट में वोट शेयर में हम आगे हैं लोग हमारे साथ.”

#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #ians #eknathshinde

Recommended