अहमदाबाद. शहर पुलिस रथयात्रा की सुरक्षा में हर साल की तरह इस बार भी ड्रोन के जरिए नजर रखेगी। इस साल एक महीना पहले से ही ड्रोन के जरिए पूरे रथयात्रा रूट पर नजर रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसमें विशेष रूप से संवेदनशील दरियापुर, शाहपुर इलाके में नजर रखी जा रही है। छतों पर पत्थर या अन्य वस्तुएं तो नहीं हैं। आसमान के जरिए नजर रखते हुए रूट में कोई अड़चन तो नहीं आ रही है, यदि आ रही है तो उसे दूर करने का कार्य किया जाएगा। ट्रैफिक के लिहाज से भी इसके जरिए नजर रखी जाएगी।
Category
🗞
News