PM Modi ने 8500 रुपए लेने Congress दफ्तर पहुंची महिलाओं का जिक्र कर Congress को लिया आड़े हाथ

  • 3 months ago
लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के साथ ही नई सरकार गठित करने जा रहे एनडीए गठबंधन की संसदीय दल की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया गया। इसके लिए पीएम मोदी ने भी घटक दलों के सभी साथियों का आभार जताया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए देने वाले वादे को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दो दिन से मैं देख रहा हूं कि कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग कतार लगाकर खड़े हैं कि ये पर्ची है 1 लाख रुपए कहां हैं लाओ भई। आपने जनता जनार्दन की आंखों में कैसी धूल झोंक दी कि वो बेचारा सामान्य नागरिक ये मानकर चल रहा था कि 4 जून के बाद पैसा मिल जाएगा इसलिए वो जाकर खड़ा हो गया, और अब उसको धक्का मारा जा रहा है, डंडे मारे जा रहे हैं वहां से निकाला जा रहा है। ये हमारे देश के सामान्य नागरिकों का अपमान है।

#LoksabhaElection2024 #electionresult #nda #ndaparliamentarypartymeeting #newdelhi #narendramodi, #parliamentarypartymeetingvideo #pmmodispeech

Category

🗞
News
Transcript
00:00These people have been lying for a long time, and you see, during the elections, to mislead the common citizen of the country, they distributed leaflets.
00:14That they will give this, they will give that, how much they will give, etc.
00:18For two days, I have been seeing that people are standing in queues at the Congress offices, asking for leaflets, asking for one lakh rupees.
00:31How did you deceive the people? How did you deceive them?
00:41That poor man was walking with the pride of a common citizen.
00:45After four days he will get the money, so he went and stood there.
00:48And now he is being pushed, he is being beaten, he is being thrown out of there.
00:53Now, this kind of election is an insult to the poor people of the country.
01:00It is an insult to the common citizens of our country.
01:04And the country never forgets such actions, nor does it forgive without forgiving.

Recommended