Uttar Pradesh में Samajwadi Party की जीत के बाद Shivpal Yadav ने BJP से की इस्तीफे की मांग

  • 15 days ago
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीत के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी को नैतिकता के तौर पर इस्तीफा देना चाहिए I उत्तर प्रदेश में एनडीए को नकार दिया है और अखिलेश यादव की पार्टी को समर्थन दिया है। अयोध्या के साथ-साथ आसपास की सीटों पर भी समाजवादी पार्टी और गठबंधन की जीत के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम सब राम को मानने वाले हैं और हम सब के काण-काण में राम है और राम को मानने वाले सेकुलर प्रत्याशी की इस बार अयोध्या से जीत हुई है तो इससे बड़ी क्या बात हो सकती है I शिवपाल सिंह यादव ने कहा अयोध्या में असली मर्यादा पुरुषोत्तम राम का सेवक जीता है I इसके साथ ही उन्होंने कहा आज की तारीख में अगर चुनाव हो जाते हैं तो जितने सपा के सांसद जीते हैं उसको देखते हुए उत्तर प्रदेश में एक तरफ अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को एक ऐतिहासिक पुनः जीत मिलेगी और समाजवादी पार्टी की सरकार बन जाएगी I