PHD Chamber of Commerce & Industry के SP Sharma ने कहा, ‘नई सरकार को रोजगार सृजन पर देना चाहिए ध्यान’

  • 11 days ago
4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद अब देश में नई सरकार का गठन होने वाला है। नतीजों पर दुनियाभर के अलग अलग सेक्टर्स से जुड़े दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बिजनेस जगत के लोग भी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मुख्य अर्थशास्त्री और डीएसजी डॉ एसपी शर्मा ने कहा कि व्यापक सुधारों के समर्थन से भारत विकास में अग्रणी है और हर कोई हमारी ओर देख रहा है। नई सरकार को अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने और अपने निर्यात को बढ़ाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #businessnews #phdchamberofcommerceandindustry #electionresult2024 #drspsharma #indianeconomy

Recommended