भाजपा 230-240 के बीच आ गई यानी उनको स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है-राजीव शुक्ला

  • 17 days ago
दिल्ली: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, "जो रूझान आ रहे हैं उससे स्पष्ट है कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है। भाजपा 230-240 के बीच आ गई यानी उनको स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। अगर अब वे कोशिश करते हैं तो बैसाखियों की सरकार बनेगी उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ेगा।"

~HT.95~