IANS से बोले Congress नेता Pawan Khera, ‘देश की जनता ने प्रेडिक्ट कर दिया’

  • 22 days ago
लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से रुझानों को लेकर कहा कि अब तो जनता ने प्रेडिक्ट कर दिया जो बीजेपी एग्जिट पोल्स को लेकर पूरे देश में ढिंढोरा पीट रही थी, शेयर मार्केट में खेल रही थी आज उन्हें समझ आ गया कि असल में जनता का मूड क्या है। अगर वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी दो राउंड में लगातार पिछड़ रहे हैं तो उससे समझ आता है कि क्या मूड है देश का।

#LokSabha Results2024 #LoksabhaElection2024 #PawanKhera #Congress #NDA #PMModi