देशभर में National Highways पर सफर करना हुआ महंगा, Toll Tax की दरें बढ़ने से परेशान लोग

  • 12 days ago
4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही ये साफ हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही देश के आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है। देशभर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स की दरों में 3 से 5 प्रतिशत की बढोत्तरी की गई है। यूपी के मुरादाबाद में आगरा नेशनल हाईवे स्थित इब्राहिमपुर टोल प्लाजा पर भी नई टोल टैक्स दरों की सूची लगा दी गई है। टोल कर्मियों का कहना है आज से नए रेट की लिस्ट के अनुसार ही टोल काटा जा रहा है। जबकि वहां से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि लगातार पैसे बढ़ने से लोगों का बजट गड़बड़ा रहा है। पहले ही टोल टैक्स की मार से लोग परेशान हैं और एक बार फिर रेट बढ़ने के कारण लोगों का बजट चरमरा गया है। लोगों का कहना है, हमें नई सरकार से बेहद उम्मीदें हैं। जो भी नई सरकार बनेगी वह महंगाई को कम करेगी।

#LoksabhaElection2024 #TollPriceHike #NationalHighwaysAuthorityofIndia #NationalHighways #HighwayToll #Moradabad #UPNews #BusinessNews

Recommended