PM Modi के Meditation का विरोध करने पर बोले Acharya Pramod Krishnam, ‘ये चुनाव धर्मयुद्ध है’

  • 27 days ago
कांग्रेस के पूर्व नेता और प्रियंका गांधी के सलाहकार रह चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी के कन्याकुमारी जाकर साधना करने को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा है कि 2024 का ये चुनाव एक धर्मयुद्ध है। इसमें एक तरफ वो लोग हैं जो धर्म के साथ खड़े हैं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो धर्म को मिटाना चाहते हैं। आसुरी शक्तियों से लड़ने के लिए, आसुरी शक्तियों का विनाश करने के लिए एक आध्यात्मिक शक्ति की जरूरत होती है और पहले भी प्राचीन काल में जब देवासुर संग्राम हुआ, जब आसुरी शक्तियां बहुत बढ़ जाती थीं तो उनके विनाश के लिए ऋषि मुनि साधना करते थे। एक आध्यात्मिक ऊर्जा को अर्जित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी इस समय स्वामी विवेकानंद की शरण में गए हैं। अब ये बात उनकी समझ में नहीं आएगी जिनकी आस्था वेटिकन में है। इसलिए ये मोदी जी का विरोध कर रहे हैं।