• last year
प्रतापगढ़. छोटी सादड़ी पुलिस ने मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान के तहत बाइक पर 9 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को भाटखेडा नई आबादी से आगे केसुन्दा जाने वाले रोड चरलिया तिराहा पर नाकाबन्दी की। इस दौरान केसुन्दा की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखी। पुलिस को देखकर बाइक चालक ने नाकाबन्दी स्थल से करीब 50 फीट पहले रोक पुन: मोडकर केसुन्दा की तरफ भागने लगा। इस पर उसे पकड़ लिया। उसकी आगे टंकी पर एक सफेद रंग का कट्टा रखा नजर आया। जिसमें संदिग्ध वस्तु होने की आशंका होने से कट्टे को खोलकर देखा। जिसमें डोडाचूरा भरा पाया गया। इसका वजन 9 किलो हुआ। पुलिस ने आरोपी दुर्गेशसिंह पुत्र भगवतसिंह राजपूत निवासी सुरतसिहंजी का खेडा पोस्ट नांदशा खालसा थाना गंगापुर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया।

Category

🗞
News

Recommended