चार दोपहिया वाहनों को रौंदते निकली क्रेन, देखें वीडियो

  • 26 days ago
मोहखेड. के्रन चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार मोहखेड़ पोस्ट ऑफिस के सामने चालक ने लापरवाही पूर्वक जेसीबी चलाते हुए से 4 गाड़ी को चकना चूर कर दिया है। साथ ही एक बोलेरो वाहन को भी नुकसान पहुंचाया है।
गनीमत रहीं की मौके पर कोई मौजूद नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है।
शाम करीब चार बजे घटना मोहखेड़ थाना के समीप ही हुई है।