ओरी के लौकी वाले फोन कवर ने खींचा लोगों का ध्यान, वीडियो वायरल, ORRY LATEST NEWS, orry latest video

  • 12 days ago
सोशल मीडिया पर ओरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओरी के हाथ में उनके फोन पर लगे कवर ने हर किसी का ध्यान उनकी खींचा। ओरी ने अपने फोन पर जो कवर लगाया है उसमें एक लौकी लगी दिलख रही है। ओरी अक्सर अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वीडियो में ओरी कहते हुए दिख रहे हैं, ‘चलो बताओ इस टाइम क्या सबसे ट्रेंडिंग है’? पीछे से आवाज आती है. ‘केला’ और तोरी। तो इसपर ओरी कहते हैं कि पंचायत सबसे ट्रेंडिंग है अभी।

Recommended