झरने में अचानक आई बाढ़, जान बचाने के लिए भागे पर्यटक, छात्र बहा

  • 4 days ago
तेनकाशी स्थित कुत्रालम झरने पर गर्मी से राहत पाने आए पर्यटकों के लिए अचानक हुई बारिश बड़ी आफत बनकर आई जिसमें एक किशोर की बहने से मौत हो गई। हालिया बारिश से जल प्रपातों में पानी बढ़ गया है। तेनकाशी स्थित कुत्रालम झरने पर इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को इस झरने में अचानक बाढ़ जा जाने से एक किशोर को अपनी जान गंवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर जब पर्यटकों का एक समूह झरने में डुबकी लगा रहा था उसी समय पश्चिमी घाट में अचानक बारिश से बाढ़ आ गई जिससे कुत्रालम झरने में पानी बढ़ गया और लोग बहने लगे। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। वहां तैनात पुलिस कर्मी और दुकानदारों की मदद से पर्यटक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन पानी में बह जाने से एक किशोर की मौत हो गई। बताया गया है कि किशोर 11वीं का छात्र था और अपने रिश्तेदारों के साथ यहां पहुंचा था।

Recommended