RJD नेता Tej Pratap Yadav ने JP Nadda के बयान पर ली चुटकी | Lok Sabha Elections 2024

  • 2 days ago
Tej Pratap Yadav on JP Nadda: भाजपा (bjp) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, "उनको 'स्लिप ऑफ टंग' हो गया होगा। वो कहना चाहते थे कि भाजपा (bjp) दलदल है। वो अपने आप को कह रहे थे और कहा गया राजद...राजद के बिना इनकी दाल गलती नहीं है। इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती है। अच्छी बात है राजद का नाम जपते रहें और INDIA गठबंधन जीतता रहे.

Recommended