Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण की लड़ाई से पहले सियासत हाई। NDA vs INDIA Alliance

  • yesterday
Lok Sabha Election 2024: 2024 का महासंग्राम पांचवें चरण में दस्तक दे चुका है.. सियासत में वार-पलटवार का भीषण रण छिड़ चुका है.. सत्ता पक्ष तीसरी बार प्रचंड बहुमत वाली सरकार की गारंटी दे रहा है.. तो विपक्ष इसे बीजेपी का अहंकार घोषित कर रहा है.. पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर चुनाव हैं.. 7 सीटों पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है.. इसमें अमेठी और रायबरेली सीट भी शामिल हैं.. इस बीच राहुल गांधी रायबरेली से झांसी पहुंचे.. अखिलेश यादव के साथ मिलकर संयुक्त रैली की.. मंच से सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया.. और गठबंधन को जिताने की अपील की..

Recommended