• 7 months ago
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने मंगलवार को द‍िल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जैकी श्रॉफ ने याच‍िका दाख‍िल करके अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. जैकी श्रॉफ ने इसको लेकर द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. आपको बता दें क‍ि इससे पहले वर्ष 2022 में बॉलीवुड के महानायक अम‍िताभ बच्‍चन और फ‍िर वर्ष 2023 पर अन‍िल कपूर ने भी ऐसी ही याच‍िका हाईकोर्ट में दाख‍िल की थी. अम‍िताभ बच्‍चन और अन‍िल कपूर ने अपनी याच‍िका में कहा था क‍ि उनकी सहमति के बिना, किसी भी तरह या रूप में उनके नाम या आवाज के इस्‍तेमाल पर रोक लगाई जाए.

Bollywood actor Jackie Shroff has approached the Delhi High Court on Tuesday. Jackie Shroff has filed a petition demanding protection of his personality and publicity rights. Jackie Shroff has filed a petition in the Delhi High Court regarding this. There should be a ban on the use of his name or voice in any way or form.

#JackieShroffMovesToDelhiHighCourt #JackieShroffBhiduDialougeCase #JackieShroffLatest News
~HT.99~PR.266~ED.118~

Recommended