साउथ-नॉर्थ उस्मान रोड फ्लाईओवर से जुड़ेंगे... देखें वीडियो..

  • 2 months ago
चेन्नई के टी. नगर के दो प्रमुख मार्गों साउथ और नॉर्थ उस्मान रोड को एलिवेटेड मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने इस कार्य की शुरुआत बुधवार को कर दी। इसके तहत पहले 120 मीटर की दूरी वाले साउथ उस्मान रोड के डाउन रैम्प को गिराने का कार्य चालू हुआ। इसे पूरी तरह गिराने के बाद नया फ्लाईओवर बनेगा जो नॉर्थ उस्मान फ्लाईओवर को जोड़ेगा।