जैसलमेर में आसमान से बरस रही आग

  • last month
मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में गर्मी अब सितम ढहा रही है। स्वर्णनगरी सहित जिले के ग्रामीणांचलों में आकाश से सूरज मानो किरणों के साथ आग उगल रहा है, जिसकी आंच में खुले में घूमने वाले झुलस-से रहे हैं। बुधवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान इस सीजन में पहली बार 45 डिग्री के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया और यह 45.2 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया।

Recommended