अदालत के सेट पर पहुंचे असली न्यायिक कर्मचारी, जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग का मामला
आज फिर सुनवाई होगी
अजमेर.अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-3 की डीआरएम ऑफिस में की जा रही शूटिंग को लेकर मंगलवार को भी खासा विवाद हुआ। फिल्म में न्यायाधीश व अधिवक्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक संवाद को लेकर अदालत में दायर वाद के नोटिस लेकर जब अदालत के कर्मचारी नोटिस दीवार पर चस्पा करने को लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया। अदालत ने पहुंचे कोर्ट नाजिर व तामील कुंनंदा पक्षकारों की अनुपिस्थति में नोटिस दीवार पर चस्पा करने लगे तो मौजूद प्रोड्क्शन से जुड़े लोगों ने ऐतराज किया। वकीलों, न्यायिक कर्मचारियों व रेलवे पुलिस बल के जवानों में धक्का मुक्की व तीखी झड़पें हुई। कुछ देर तनाव के बाद कोर्ट कर्मचारी नोटिस चस्पा कर वहां से रवाना हुए। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर की कोर्ट में मंगलवार को याचिका पर फिर सुनवाई हाेगी।
आज फिर सुनवाई होगी
अजमेर.अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-3 की डीआरएम ऑफिस में की जा रही शूटिंग को लेकर मंगलवार को भी खासा विवाद हुआ। फिल्म में न्यायाधीश व अधिवक्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक संवाद को लेकर अदालत में दायर वाद के नोटिस लेकर जब अदालत के कर्मचारी नोटिस दीवार पर चस्पा करने को लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया। अदालत ने पहुंचे कोर्ट नाजिर व तामील कुंनंदा पक्षकारों की अनुपिस्थति में नोटिस दीवार पर चस्पा करने लगे तो मौजूद प्रोड्क्शन से जुड़े लोगों ने ऐतराज किया। वकीलों, न्यायिक कर्मचारियों व रेलवे पुलिस बल के जवानों में धक्का मुक्की व तीखी झड़पें हुई। कुछ देर तनाव के बाद कोर्ट कर्मचारी नोटिस चस्पा कर वहां से रवाना हुए। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर की कोर्ट में मंगलवार को याचिका पर फिर सुनवाई हाेगी।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00 What happened today?
00:02 Today, when the court ordered the shooting of Akshay Kumar, Arshad Warsi and the producer-director,
00:07 the shooting was supposed to take place at the shooting place,
00:12 the court official, Tamilkulanda, came to shoot.
00:15 The bouncer and the production people tried to stop the shooting,
00:21 they started pushing the mobile phone, while the shooting was taking place.
00:26 They came there and ruined the whole atmosphere.
00:30 They tried to push the court officials, saying that the shooting will not take place,
00:33 whoever wants to do it, do it, we don't believe in this.
00:35 So, the shooting was done with great difficulty,
00:37 and then they left from here.
00:39 They argued that the shooting will not take place.
00:41 Now, it's done?
00:42 The shooting has been done here.
00:44 Three people were ordered to shoot, three were signed as witnesses.
00:47 Who all?
00:48 Arshad Warsi, the producer-director and Akshay Kumar.
00:53 (speaking in foreign language)