नहीं बढ़ेगा शेयर बाजार के ट्रेडिंग सेशन का समय, SEBI ने खारिज किया प्रस्ताव  

  • last month
शेयर बाजार (share market) में ट्रेडिंग सेशन के समय को बढ़ाने (trading hours extension) के NSE के प्रस्ताव को SEBI ने खारिज कर दिया है. NSE का प्रस्ताव था कि ट्रेडिंग टाइम को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक बढ़ा दिया जाए, जिसके बाद SEBI ने सभी संबंधित पक्षों से फीडबैक मांगा था. प्रस्ताव खारिज करने के पीछे क्या है वजह?

Recommended