कृत्रिम जलस्रोत में अटखेलियां करते बाघिन व शावक

  • last month
बालाघाट. जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में सभी को पानी की आवश्कता होती है। भीषण गर्मी को देखते हुए कान्हा नेशनल पार्क में भी वन्यप्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है। जहां वन्य प्राणी अपना गला तर भी करते हैं और उसमें अटखेलियां भी। कान्हा नेशनल पार्क में कृत्रिम जलस्रोत में बाघिन और उसके शावकों का पानी में अटखेलियां करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Recommended