Varuthini Ekadashi 2024: वरूथिनी एकादशी व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

  • 18 days ago
Varuthini Ekadashi 2024: इस महीने की 4 तारीखे को यानी, चार मई को वरूथिनी एकादशी है. वरूथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के पांचवे अवतार वामन की पूजा की जाती है. वैदिक कैलेंडर माह में बढ़ते (शुक्ल पक्ष) और घटते (कृष्ण पक्ष) चंद्र चक्र का ग्यारहवां चंद्र दिवस (तिथि) है. श्रीहरि ने वरदान दिया था कि एकादशी सभी तीर्थों की यात्रा करने से ज्यादा पुण्य देने वाली होगी. तब से एकादशी का व्रत रखने पर श्रीहरि अपने भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी बताते हैं कि वरुथिनी एकादशी पर इन सभी नियमों का पालन करने से व्यक्ति को समाज में समृद्धि और प्रसिद्धि मिलती है. कहा जाता है कि इस व्रत को करने से अन्नदान और कन्यादान के जितना पुण्य मिलता है. वीडियो में जानें वरूथिनी एकादशी व्रत में क्या खाना चाहिए क्या नहीं ?

Varuthini Ekadashi 2024: Varuthini Ekadashi is on the 4th of this month i.e. 4th May. Vamana, the fifth incarnation of Lord Vishnu, is worshiped on Varuthini Ekadashi. It is the eleventh lunar day (tithi) of the waxing (Shukla Paksha) and waning (Krishna Paksha) lunar cycle in the Vedic calendar month. Sri Hari had given a boon that Ekadashi would be more virtuous than traveling to all the pilgrimages. Since then, on observing Ekadashi fast, Shri Hari fulfills all the wishes of his devotees. Celebrity astrologer Praduman Suri explains that following all these rules on Varuthini Ekadashi brings prosperity and fame to the person in the society. It is said that by observing this fast one gets as much virtue as food donation and Kanyadaan.

#varuthiniekadashi2024 #varuthiniekadashivratmekyakhanachahiye #varuthiniekadashikedinkyakhanachahiye #varuthiniekadashinewstoday

~HT.97~PR.111~ED.120~

Recommended