MDH, एवरेस्ट पर बैन के बाद, FSSAI मसालों के अलावा करेगा फल, सब्जियों और डेयरी प्रोडक्ट्स की भी जांच

  • 2 months ago
MDH और एवरेस्ट के मसालों (Ban on MDH Everest Masala) पर सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में बैन लग गया जिसके बाद देश के फूड रेगुलेटर FSSAI ने भी इनकी जांच शुरू कर दी. लेकिन अब FSSAI सख्ती दिखाते हुए अपनी जांच का दायरा बढ़ा रहा है और इसमें फल सब्जियों से लेकर डेयरी प्रोडक्ट्स भी शामिल होंगे. समझिए पूरा मामला