‘2014 में PM की लहर थी 2019 में आंधी और 2024 में सुनामी चल रही है’

  • 18 days ago
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन करने पर कहा कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी है और यही इंडी गठबंधन है और राहुल गांधी खुद को इंडी गठबंधन का सबसे बड़ा नेता समझते हैं सभी दल भी उन्हीं को नेता समझते हैं उन्होंने कहा राहुल गांधी का रायबरेली भागना बीजेपी की जीत और कांग्रेस, सपा और इंडी गठबंधन की हार है केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 2014 पीएम मोदी की लहर थी, 2019 में पीएम मोदी की आंधी थी लेकिन 2024 में पीएम मोदी की सुनामी चल रही है

#keshavprasadmaurya #bjp #rahulgandi #congress #loksabha #election #loksabhaelection #raebareli #amethi #uttarpradesh #wayanad

Recommended