बारातियों से भरा वाहन पलटा, एक की मौत व 16 घायल

  • 2 months ago
दौसा-लालसोट मार्ग पर जोशी की कोठी के समीप देर रात हुआ हादसा

नांगल राजावतान. उपखंड के ग्राम सिंहपुरा से दौसा गई बारातियों से भरी पिकअप लौटते समय मंगलवार देर रात नेशनल हाइवे 11 ए िस्थत जोशी की कोठी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में पिकअप में सवार 17 जने घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से पांच जनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया। इनमें से एक युवक की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दौसा सदर थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि नांगल राजावतान थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुरा से मंगलवार शाम को बारात दौसा की निरंकारी कॉलोनी में आई थी। रात्रि को घर लौट रहे बारातियों से भरी पिकअप जोशी की कोठी के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास रहने वालों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पिकअप को रास्ते से हटाकर यातायात को सुचारू कराया।

ये हुए घायल

कालीखाड़ा निवासी अजय कुमार महावर, दिलकुश महावर, विनोद कुमार महावर, राजेश पुत्र रामकृष्ण, राजेश कुमार पुत्र रामकिशन, प्रकाश, कृष्ण कुमार, विनोद पुत्र रामकरण निवासी रानीवास, सागर निवासी लालसोट, गोलू महावर निवासी लालसोट, विनोद कुमार पुत्र छीतरमल निवासी सिंहपुरा, लालचंद निवासी सिंहपुरा, राजू निवासी डिडवाना, कालूराम निवासी कालीखाड़, गोवर्धन निवासी बड़ाडेरा लालसोट, राजू निवासी कालीखाड़ तथा संजय महावर निवासी दिल्ली घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंसों से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से अजय कुमार महावर, विनोद पुत्र बृजमोहन महावर, सागर, कृष्ण कुमार व गोलू महावर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर में उपचार के दौरान गोलू पुत्र नवल किशोर महावर निवासी लालसोट की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।