Lokshabha Elections 2024: Amethi की लड़ाई जीजा जी और जमीन पर आई | Robert Vadra

  • 2 months ago
Lokshabha Elections 2024: स्मृति (Smriti Irani) ने आगे कहा कि जीजा जी (Robert Vadra) की नजर कागजों पर रहती है. अगर जीजा जी आएंगे तो अपने घर के कागज छिपा लेना. राहुल हों या जीजा जी किसी को अमेठी के बारे में कुछ नहीं पता. उन्हें तो अमेठी (Amethi) के गांवों तक के नाम नहीं याद होंगे. राहुल गांधी ने तो अपना परिवार ही बदल लिया. अब वो वायनाड (Wayanad) को अपना परिवार बताने लगे हैं.

Recommended