Amit Shah in Jammu : Jammu में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा

  • last month
Amit Shah in Jammu : Jammu में गृहमंत्री अमित शाह जनसभा कर रहे हैं, इस जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार में देश का मान बढ़ा है, ये PDP और NC वाले हमारे गुर्जर भाईयों को भड़काते थे, कि आपका आरक्षण काट कर देंगे, मैने पार्लियामेंट में कहा था, एक प्रतिशत भी गुर्जरों का आरक्षण काटे बगैर हमारे पहाड़ी भाइयों को न्याय दिलाने का करेंगे.

Recommended