भीषण गर्मी में बूंद बूंद को तरसते ग्रामीण

  • 2 months ago
जैकमाबाद में विभिन्न समुदाय परिवारों में करीब ढाई सौ की आबादी है। जहां विभाग के तहत जलापूर्ति को लेकर एक पाइंट (पीएसपी) स्थापित किया गया। लेकिन ग्रामीणों के लिए सबसे विकट समस्या है कि एक पाइंट पर होने वाली एक घण्टे जलापूर्ति में पीने का पानी भरा जाए।