PM MODI: मोदी के जबरा फैन! पीएम मोदी से एक बार मिलने की है चाहत,वन इंडिया को बताया मिलकर क्या कहेंगे

  • 2 months ago
उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज पीएम मोदी की चुनावी रैली हुई। चुनावी रैली में हजारों की संख्या में लोग मोदी को सुनने के लिए पहुंचे। इस चुनावी रैली में कई तरह के रंग भी नजर आए साथ ही मोदी के कई जबरदस्त फैन भी नजर आए। जो कि मोदी से काफी प्रभावित हैं और एक बार मोदी से मिलने की इच्छा रखते हैं। ऐसे ही मोदी के जबरा फैन कोटद्वार के मनोज जखमोला से वन इंडिया ने बातचीत की।


~HT.95~

Recommended