मोदी बोले- भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर तत्काल चर्चा जरूरी

NBS 24X7 LIVE TV

by NBS 24X7 LIVE TV

24 views
नाम-संपादक मर्सी सरकार.....स्थान-श्रीनगर...मोदी बोले- भारत-चीन बॉर्डर विवाद पर तत्काल चर्चा जरूरी---------------प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत के लिए चीन के साथ उसके रिश्ते अहम हैं। दोनों देशों के बीच स्थिर और शांतिपूर्ण संबंध सिर्फ भारत और चीन के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए जरूरी है।

पीएम मोदी ने अमेरिका की मैगजीन न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा- दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे विवाद पर तत्काल बात करने की जरूरत है। दोनों देश डिप्लोमैटिक और मिलिट्री लेवल पर पॉजिटिव बातचीत के जरिए शांति और स्थिरता कायम कर सकते हैं।