PM Modi in Rishikesh : Rishikesh में PM मोदी की जनसभा

  • 2 months ago
PM Modi in Rishikesh : Rishikesh में PM नरेंद्र मोदी की जनसभा कर रहे हैं, इस जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को ​पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है, जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे, आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए, आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है.

Recommended