'महंगाई का हाथी गया जंगल में', पॉलिसी में RBI गवर्नर क्या कह गए?

  • 3 months ago
RBI गर्वनर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shakitkanta Das) ने मॉनिटरी पॉलिसी (Monetary Policy) का एलान किया और ब्याज दरों (repo rate) को 6.5% पर ही बरकरार रखा. गवर्नर ने महंगाई (inflation) की तुलना हाथी से भी की. उन्होंने कहा कि फिलहाल ये हाथी जंगल की ओर बढ़ गया है. क्या है इस बयान का मतलब?