एशिया में 'रईसों की राजधानी' बनी मुंबई, चीन का बीजिंग पिछड़ा, यहां रहते हैं 92 बिलियनेयर्स

  • 3 months ago
हुरुन रिसर्च ग्लोबल रिच लिस्ट (Hurun Global Rich List) के मुताबिक बिलियनेयर्स (Billionaire) के मामले में मुंबई एशिया (Asia) में पहले और दुनियाभर में तीसरे नंबर पर है. 119 अरबपतियों के साथ न्‍यूयॉर्क (New York) टॉप पर और 97 बिलियनेयर्स के साथ लंदन (London) दूसरे नंबर पर है. मुंबई के 92 बिलियनेयर्स के पास 445 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. पूरी रिपोर्ट देखें वीडियो में.

Recommended